Advertisement

Advertisement

आईपीएस पंकज चौधरी का जोधपुर संक्षिप्त कार्यक्रम


 जोधपुर । दंबग आईपीएस पंकज चौधरी व्यक्तिगत कार्यक्रम के तहत आज जोधपुर पधारे , तीन घटें रुकने के पश्चात वापस जयपुर रवाना हो गये । चौधरी के शुभचिंतकों को जैसे ही यह जानकारी प्राप्त हुयी लोग वापसी में गोटन रेलवे स्टेशन व मेड़ता सिटी हुजुम में चर्चित आईपीएस से मिलने पहुँचें । चौधरी को गोटन रेलवे स्टेशन  पर ही साफ़ा और फ़ुल - मालाओं से भव्य स्वागत किया । 

चौधरी ने भी सभी शुभचिंतकों को जयपुर आमंत्रित किया । हाल के वर्षों में राज्य में इस प्रकार किसी आईपीएस के लिए आमजन का स्नेह चर्चा का विषय है । चौधरी जैसलमेर , बूदीं , बाँसवाड़ा , कोटा व जयपुर में युवाओं के दिलों में आज भी बसते है । चौधरी की कार्यशैली बरबस युवाओं को न सिर्फ़ मोटिवेट करती है बल्कि उनमें सकारात्मक एनर्जी का संचार भी करती है । 

दिनाकं 09.10.17 को भी पंकज चौधरी रा वि वि के कबीर गायन कीर्तन कार्यक्रम में विशेष अतिथि थे । यह कार्यक्रम तीन संस्थानों के सौजन्य से वाराणसी एंव दिल्ली शोधरत छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया । चौधरी ने अपने संबोधन में कबीर के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में विश्व विधालय के गणमान्य शिक्षक , व्याख्याकारों सहित साहित्य प्रेमी भी बडीं संखया में पधारे थे । संचालन जयतं सिहं ने किया । चौधरी को फ़ुलगुच्छ प्रदान कर व सरस्वती वंदना के उपरातं सायं भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति हुयी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement