Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ -गौशाला मनाएगी 110वां गोपाष्टमी महोत्सव,विराट कवि सम्मेलन का होगा आयोजन


नोहर। श्रीगौशाला समिति की ओर से हर वर्ष की भांति गोपाष्टमी महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में समिति अध्यक्ष एडवोकेट बाबुलाल चाचाण ने बताया कि इस बार गौशाला समिति 110वां गोपाष्टमी महोत्सव मनाएगी।  उन्होनें बताया कि वर्ष 1907 में स्थापित नोहर की यह सबसे बड़ी गौशाला हर साल गोपाष्टमी पूर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाती है।

 उन्होंने बताया कि इस बार दो दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके तहत 27 अक्टूबर, शुक्रवार को 'विराट कवि समेलन-2017Ó का आयोनज किया जाएगा। 

इसमें देश के प्रसिद्ध कवि कविता पाठ करेंगे। इनमें हास्य रस के अरूण जैमिनी, महेंद्र अजनबी, वीर रस के विनीत चौहान कविता तिवारी तथा श्रृंगार रस की मनीषा शुक्ला शामिल हैं। कार्यक्रम संयोजक दिल्ली प्रवासी सुरेश चाचाण व पत्रकार रोहताश सैनी ने बताया कि कवि समेलन के मुय अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी होंगे। 

विशिष्ट अथिति के रूप में राजस्थान मदरसा बोर्ड़ की अध्यक्ष मेहरुनिशा टाक, नोहर विधायक एवं भाजपा के  प्रदेश महामंत्री अािषेक मटोरिया, नगर पालिकाध्यक्ष अमित चाचाण व संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संतलाल मोदी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष एडवोकेट बाबुलाल चाचाण करेंगे। 

गौशाला समिति के मंत्री राजकुमार राणियांवाला ने बताया कि 28 अक्टूबर, शनिवार को गौशाला प्रांगण में ही गोपाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। 

इसके तहत प्रात: 6 बजे गौ पूूजन कर गौफेरी निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। सवा 12 बजे रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता होगी तथा दोपहर एक बजे स्कूली बाों की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। राणियांवाला ने बताया कि अपराह्न पौने चार बजे वार्षिक अधिवेशन होगा तथा शाम 4 बजे श्री श्रीधर प्रकाश जी ब्रह्मचारी महाराज प्रवचन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. हरीतिमा व समाजसेवी कन्हैयालाल पेेडि़वाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जौर-शौर से जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement