Advertisement

Advertisement

भारत -आईपीएस पंकज चौधरी को चार्जशीट का मामला पहुंचा राष्ट्रपति भवन,चार्जशीटो को बताया असवैधानिक....


आईपीएस पंकज चौधरी ने की राष्ट्रपति से अपील, राज्य सरकार द्वारा दी गई सभी चार्जशीटों को बताया असंवैधानिक, अपील हुई मंजूर

जयपुर। राजस्थान कैडर 2009 बेच के चर्चित एवं दबंग आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने राज्य सरकार के द्वारा उन्हें दी गई चारों चार्जशीटों को निरस्त करने हेतु महामहिम राष्ट्रपति से अपील की है। 

आईपीएस चौधरी ने समस्त साक्ष्यों व प्रमाण के साथ प्रेषित पत्रों में राज्य सरकार द्वारा गलत मंशा से बिना पुरी प्रक्रिया का पालन किये, भ्रष्ट जांच अधिकारी नियुक्त कर आनन-फानन में रिपोर्ट प्राप्त कर साजिश के तहत कारवाई का गंभीर आरोप लगाते हुये यथाशीघ्र चार्जशीटों को निरस्त करने का निवेदन किया है। 

जानकारी के लिए यहां आपको बता दें कि अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के सर्विस मामले में अपील पर निर्णय का अधिकार राष्ट्रपति के पास होता है। 

उधर आईपीएस पंकज चौधरी को सर्वोच्च संवैधानिक पद से न्याय की पुरी उम्मीद है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा साजिश एवं गलत तथ्यों के आधार पर दी गई चार्जशीट निरस्त किये जाने योग्य है। वहीं राष्ट्रपति भवन ने पंकज चौधरी की अपील को स्वीकार कर लिया है। बहरहाल जो भी हो अब देखना दिलचस्प ये है कि अंतत: चौधरी को महामहिम से न्याय प्राप्त होता है या नही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement