रोहताश सैनी
नोहर । श्री गौशाला नोहर में साहेवाल परिवार की ओर से करीब 25 लाख की लागत से बनने वाले सत्संग भवन का शिलान्यास बुधवार को एक सादे समारोह में किया गया। इस अवसर पर पूनमचंद साहेवाल ने सपत्निक पूजा अर्चना कर नींव रखी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने साहेवाल परिवार के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। पूनमचंद साहेवाल ने समय समय पर गौशाला में सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं भामाशाह संतलाल मोदी, भूतपूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र चाचाण, गौशाला अध्यक्ष एडवोकेट बाबुलाल चाचाण, मंत्री राजकुमार रानियावाला, रामचंद्र पारीक, सुखदेव भीडासरा, राजेन्द्र थिरानी, पतराम ढूढानी, पवन सांखी, श्याम सुंदर,
अशोक साहेवाल, नितेश साहेवाल, ओम बिजारणियां, बुलचन्द सिंधी, किशन मोदी, मुरलीधर सोनी, मांगीलाल शर्मा, धनराज बंसल, प्रताप भाटी, ओम सुथार, मिस्त्री महावीर बारूपाल, हरि मित्रका आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे