Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर -हत्या या आत्महत्या ! पटरियों पर मिला शव,माँ ने हत्या की जताई आशंका

Demo Photo

संदिग्ध मौत , एक जना  पटरियों पर मृत मिला 

सुरेंद्र गौड़
गजसिंहपुर ।रेलवे पटरी पटरी पर गजसिंहपुर निवासी जगदीश नायक पुत्र खेता राम बुधवार सुबह मृत  मिला । जगदीश नायक मंगलवार रात घर नही लौटा और सुबह रेल पटरियों पर उसका शव मिला ।

गौरतलब है की वहाँ उसका सिर नही मिला । इस घटना की सूचना पर थाना प्रभारी राजा राम मौके पर पहुँचे । और शिनाख्त के प्रयास किए  कपड़े और जेब से मिले आई कार्ड से उसकी पहचान  जगदीश नायक उम्र  32 वर्ष के
 रुप में हुई ।

इस घटना के बाद रेलवे पुलिस के धंने सिंह मौके पर पहुँचे । उन्होंने  शव चिकित्सालय  के मुर्दा घर में रखवाया गया । मृतक का पोस्ट मार्टम  चिकित्सक बोर्ड  द्वारा करवाया गया ।

 इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस उपाधीक्षक सुनील के पवार को हत्या का मामला दर्ज करने की माँग करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा । फिलहाल यह प्रार्थना पत्र रेलवे पुलिस को दिया गया है । परिजनों ने आरोप लगाया है की उनके पुत्र को गांव 21आरबी के कुछ लोग जान से मारने की धमकियां दे रहे थे । 

वहीं जानकारी के अनुसार मृतक की माँ द्वारा 21 आरबी के 4-5 जनों पर हत्या करने की आशंका जताई हैं ! सम्भव उसकी हत्या की गई है । दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया ।व  शव परिजनों को सौंप दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement