जयपुर । शिक्षको के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण मे काम आई बायो मैटिक मशीने धूल चाट रही हैं ,इस मुद्दे को  संगठन ने प्रमुखता से उठाया था !

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक सघं ने इन मशीनों को बीईओ तथा डीईओ कार्यालय मे लगाने की मागं की थी! इस हेतु निदेशक  प्रा.शिक्षा ने आदेश जारी किये थे!

"दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि दो माह पूर्व आदेश होने पर भी पूरे प्रदेश मे बीईओ,डीईओ कार्यालयो मे बायोमैटिक मशीन नहीं लग पायी हैं! उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहलेना हो रही हैं!:- विपिन प्रकाश शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक सघं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ