Advertisement

Advertisement

ऐ खुदा अब बचा ले कलमकारों को

ऐ *भगवान* मेरा समय बुरा हैं, पर मैं *घबराता* नहीं,

*जीत* सच्चाई की होती हैं मैं क्यूं *हार* मानने लगा हुँ,


 ऐ *खुदा* तेरा *इंसान* रोने लगा है,

*सच्चाई* की *कलम* को कुछ होने लगा है,

*तूँ* ऊपर से *बैठ* कर क्या देख रहा हैं,

तेरा *इंसान* अपनो की ही *जड़े* काटने लगा हैं,

ये *कलमकारों* के लिए कैसा *वक़्त* ला दिया ऐ *खुदा*

*लिखने* के बाद *कलमकार* भी *जख्मी* होने लगा हैं,

अब ले भी ले इस *युग* में *अवतार*,

क्यूँ *सच्चाई* को हर वक़्त *तपती* में तपाने लगा हैं,

तूँ कहे तो *दुनिया* को कह दूं कि अब खुल कर करो *अत्याचार*

ना कोई *भगवान* हैं ना ही *सच्चाई* अब सब *गलत* होने लगा हैं,

अब *नेताओं* को नहीं *चिंता* अपने *शहर* की

अब *सरकार* का *नुमाइंदा* भी *फैल* होने लगा हैं,

अब भी कुछ *बिगड़ा* नहीं हैं, *सम्भाल* ले अपनी *दुनिया* को

कहीं ऐसा तो नहीं ये *इंसान* तुम्हे तुम्हारी *गद्दी* समेत *उखाड़ने* लगा हैं

*कलमकारों* व *क्रांतिकारियों* ने *आजाद* किया हैं *भारत* को,

अब क्यूँ हर किसी का एक दूसरे से *विवाद* होने लगा हैं,

मेरी *कलम* सच्चाई लिखती रहेगी

अब मैं भी *देखता* हुँ ,तूँ कितना सताने लगा है ।


पंक्ति *निर्माता* व *लेखक*
*कुलदीप शर्मा*
छोटा सा *कलमकार*
9414540955

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement