Advertisement

Advertisement

शिक्षको की समस्याओं पर किया प्रा.शिक्षा अधिकारी का घेराव


राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ  जयपुर के जिला पदाधिकारियों  ने आज शिक्षकों की लम्बित प्रकरणों व खास कर तृतीय श्रेणी  2012 ,2015 के शिक्षकों के स्थाईकरण ,एरियर,बोनस सहित समस्त परिलाभ दीपावली से पहले दिये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.शि) जयपुर का घेराव कर  मौके पर ही शिक्षको की समस्याओं का निस्तारण करवाया।

जयपुर जिले के समस्त ब्लाको के बीईईओ को पूर्व के आदेशो की पालना नही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने की मागं की गई! 


अत्ति.जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया गया ,सभी Beeo  को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जायेगा तथा सभी Beeo को निर्देशित किया वेतन,स्थायीकरण,बोनस,एरियर प्रकरण दिवाली से पूर्व निपटा लिए जाये! प्रतिनिधि मण्डल मे जिलाअध्यक्ष ललित मोहन शर्मा,जिला मन्त्री हरीश प्रजापति, सुरेन्द्र सिह,महेश रावत,सुरेन्द्र नरूका, सहित 30 पदाधिकारीगण थे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement