हनुमानगढ़ । प्रथम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के पहले दिन गांव फेफाना में खिलाडिय़ों का असुविधाओं का सामना करना पड़ा खेल मैदान में समस्यांओं का अंबार।
ये हाल गांव फेफाना में प्रथम प्रतिभा खोज के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पहले दिन आयोजित हुई प्रतियोगिता का था। यहां जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण खिलाडिय़ों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खिलाडिय़ों ने मौके पर ही गेम तैयार किए। नतीजन पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा तैयारी व सुविधा न करवाने के कारण प्रथम दिन खेली गई प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों की कमी रह गई।
कई टीमों में प्रथम व द्वितीय खिलाड़ी ही रहे। प्रतियोगिता में ग्राम स्तरीय आयोजन समिति के तहत दस दिन पूर्व ही अटल सेवा केन्द्र पर पंजीकरण काउंटर की स्थापना करने का आदेश था व ग्राम पंचायत के कनिष्ठ लिपिक द्वारा प्रतियोगितावार खिलाडय़ों का पंजीकरण कराने का आदेश था पिछले पांच दिनों से अटल सेवा केन्द्र पर कोई काउंटर नहीं लगाया मगर एक दिन पहले स्कूल में ही शारीरिक शिक्षकों ने काउंटर लगाकर खिलाडय़िों का पंजीकरण किया।
सूचना मिलने पर प्रधान अमर सिंह पूनियां ने खेल मैदान का निरीक्षण किया। असुविधाओं के प्रति प्रधान ने नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत सरपंच को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से खिलाडिय़ों को सुविधा मुहैया करवाने के आदेश दिए। पहले दिन खेली गई प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर महिला वर्ग में प्रथम शकुंतला,द्वितीय पूनम,तृतीय मोनिका खाती व 800 मीटर मेंप्रथम अनीशा,द्वितीय सिमरन व तृतीय शकुंतला ओर गोला फेंक में प्रथम किरणबाला,द्वितीय मोनिका रही। भाला फेंक प्रथम निशा,द्वितीय सुशीला स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में महिमा,
द्वितीय रितु व ऊँची कूद प्रथम रचना स्वामी,द्वितीय पूनम,तृतीय सुशीला स्थान प्राप्त किया।
खोखो में प्रथम बालिका क्लब,द्वितीय अंबेडकर क्लब,तृतीय नेहरू क्लब की टीम रही। सुविधाओं के अभाव के चलते खिलाडिय़ों ने शानदार प्रस्तुति देकर ग्राम पंचायत को चुनोती दी।
ये रहेगा पुरस्कार:
ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 रूपए व एकल खिलाड़ी को 750 रूपए, दूसरे स्थान पर रही टीम को 1100 और एकल खिलाड़ी को 300 रूपए व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 750 और एकल खिलाड़ी को 250 रूपए दिए जाएंगे। वहीं पंचायत समिति स्तर पर प्रथम रहने वाली टीम को 5100 और एकल खिलाड़ी को 2100 रूपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 व एकल खिलाड़ी को 1100 रूपए, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1100 व एकल खिलाड़ी को 750 रूपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 21,000, एकल खिलाड़ी को 5100, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 और एकल खिलाड़ी को 3100रूपए, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5100 और एकल खिलाड़ी को 2100 रूपए दिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे