हनुमानगढ़- ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी द्वारा प्रथम प्रतिभा खोज खेलकूद प्रतियोगिता (हनुमानगढ़ ओलम्पिक्स) का शुभारंभ आज सरपंच अशोक जोईया द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा थेड़ी के खेल मैदान में करवाया गया।
इस अवसर पर जोईया ने बताया कि हनुमानगढ़ ओलम्पिक्स का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर आज से 12 अक्तूबर तक होगा। पंचायत समिति स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 30 अक्तूबर से 4 नवम्बर तक तथा जिला स्तर पर नवम्बर माह के द्वितीय व तृतीय सप्ताह में करवाया जाएगा।
खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुमन चौरसिया, ग्राम सेवक काशीराम बागड़ी, शिशुपाल शेखावत, शारीरिक शिक्षक प्रभुदयाल, विजेन्द्र जिनागल, वार्ड पंच महावीर गोस्वामी, नरेश कुमार व विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे