Advertisement

Advertisement

Hanumangarh - घायल से चेत जाएंगे या किसी मौत का करेंगे इंतज़ार...!


कुलदीप शर्मा
हनुमानगढ़ । दैनिक सांयकाल पिछले काफी समय से हनुमानगढ़  जंक्शन से टाऊन रोड़ पर स्थित दोपहिया, चारपहिया एजेंसियों व हॉस्पिटलों के बाहर सड़क तक वाहनों के खड़े करने के चलते अभियान चलाया हुआ था । जिसमे अधिकारियों ने बाते तो बड़ी-बड़ी की थी लेकिन अभी तक उसका हल नज़र नही आया हैं । 

आज एक बड़ा-हादसा होते-होते बच गया ! जंक्शन टाउन रोड़ पर हॉस्पिटल के सामने खड़े वाहनों की वजह से कार व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे बाइक सवार घायल हो गया लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी ।

 वहीं मिली जानकारी के अनुसार घायल को स्ट्रेक्चर पर बैठ कर सड़क को आम लोगो ने खुलवाया व 108 आपातकालीन सेवा को फोन किया गया ।

 वहीं घायल जंक्शन का ही बताया जा रहा हैं । इसको लेकर आपको ज्ञात होगा कि पहले भी समाचार पत्र ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रशासन व सम्बन्धित अधिकारियों को चेताया था लेकिन लगता हैं अब उन्हें किसी बड़े हादसे या कई मौतों का इंतज़ार हैं..! 

अभी भी अगर विभाग चेता नहीं तो शायद भविष्य में इसका खामियाजा आम राहगीर को भुगतना पड़ सकता हैं ! भगवान ना करे कि कोई राहगीर किसी अकाल मौत का शिकार हो जाये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement