कुख्यात तस्कर नबिया जेल से चला रहा तस्करी का नेटवर्क, पाकिस्तान से तस्करी, जानिए पूरा सच


बाड़मेर

50 ग्राम अवैध हेरोइन स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

650 ग्राम अवैध हेरोइन स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार- पचपदरा पुलिस व एटीएस की संयुक्त कार्रवाई

बालोतरा. राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर पटाऊ गांव की सरहद में मंगलवार रात पचपदरा पुलिस व एटीएस ने संयुक्त कार्रवाईकरते हुए 650 ग्राम हेरोइन स्मैक बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बरामद हेरोइन की बाजार कीमत 65 से 70 लाख रूपए आंकी गई। हेरोइन तस्करी में शामिल दो तस्करों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


पचपदरा थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया ने बताया कि मंगलवार शाम को एटीएस जोधपुर यूनिट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदयालसिंह से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर पचपदरा की आ रहे है। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू के निर्देशन में पटाऊ गांव की गोलाईमें नाकाबंदी की गई। इस दौरान जोधपुर की तरफ एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध दो युवक आते दिखे।



इस पर पुलिस ने मोटरसाइकिल को घेर कर रूकवाया। वहीं इनकी तलाश मे ंलगी एटीएस जोधपुर यूनिट प्रभारी श्यामलाल नवल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद संयुक्त रूप से दोनों आरोपितों की तलाशी ली गई। इस पर दोनों के बीच एक प्लास्टिक थैली में 650 ग्राम मादक पदार्थ मिला। पूछताछ में आरोपितों ने हेरोइन स्मैक बताया। इस पर हेरोइन स्मैक व मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।मौका कार्रवाईके बाद आरोपित रहमतुल्ला खां पुत्र हाजी जीवराज खां निवासी पोकरण (जैसलमेर) व चूनाराम उर्फसुरेश कुमार पुत्र कासुराम प्रलापत निवासी भाडखा को दस्तयाब कर थाने लाया गया।



संदिग्ध युवकों ने हेरोइन स्मैक किशनाराम पुत्र जोधाराम विश्नोईनिवासी कुड़ी से खरीद कर मठार खां मुसलमान निवासी राजमथाई(जैसलमेर) को सप्लाईदेना बताया। इसके बाद पुलिस ने कुड़ी गांव में किशनाराम की ढ़ाणी में दबिश दी, लेकिन किशनाराम हाथ नहीं लगा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू की। मामले की जांच बालोतरा थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी को सौंपी गई। गौरतलब रहे कि रहमतुल्ला खां पूर्व में हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ