Advertisement

Advertisement

अजब क्या आपने खाया है 2 फीट का पराठा

अगर आप एक लाख रुपये का इनाम और उम्रभर फ्री खाना चाहते हैं तो हरियाणा के रोहतक में पहुंच जाइए. यहां एक ढाबे ने अनोखा चैलेंज रखा है, आप हैरान मत होयिगा इस चैलेंज को दो लोग भी पूरा भी कर चुके हैं और इनाम जीत भी चुके हैं. ये चेलेन्ज रोहतक के दिल्ली बाईपास पर स्थित तपस्या पराठा जंक्शन ने घोषणा की है कि अगर कोई भी इंसान उनकी चुनौती को पूरा कर दे तो उसे एक लाख रुपये का इंश्योरेंश, 1 लाख रुपये कैश और जिंदगी भर फ्री खाना देंगे.

29a1470956a08410fe93470c62e9db14twitter
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये चुनौती को पूरा करने का प्रयास तो कई लोगों ने किया है पर अभी तक रोहतक के अश्विनी और मध्यप्रदेश से महाराज ने इस चुनौती को पूरा कर यह इनाम अपने नाम हासिल किया है, लोगो ने ये भी बताया कि वो कई बार प्रयास कर चुके हैं पर इस चेलेन्ज को पूरा नहीं कर सके है.

4d5cc8a64823790ba2a8fbe01a79dba2twitter
अब कुछ ग्राहकों का कहना है कि उनक ये चुनौती का पता तो है लेकिन वे इसे पूरा करने में बिलकुल भी सक्षम नहीं हैं. तपस्या के मालिक मुकेश गहलावत ने बताया कि ढाबे का नाम बेटी के नाम से उन्होंने तपस्या रखा है. ये पराठा लगभग 2 फीट का है और इसका वजन 1200 ग्राम के आसपास है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement