अगर आप एक लाख रुपये का इनाम और उम्रभर फ्री खाना चाहते हैं तो हरियाणा के रोहतक में पहुंच जाइए. यहां एक ढाबे ने अनोखा चैलेंज रखा है, आप हैरान मत होयिगा इस चैलेंज को दो लोग भी पूरा भी कर चुके हैं और इनाम जीत भी चुके हैं. ये चेलेन्ज रोहतक के दिल्ली बाईपास पर स्थित तपस्या पराठा जंक्शन ने घोषणा की है कि अगर कोई भी इंसान उनकी चुनौती को पूरा कर दे तो उसे एक लाख रुपये का इंश्योरेंश, 1 लाख रुपये कैश और जिंदगी भर फ्री खाना देंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये चुनौती को पूरा करने का प्रयास तो कई लोगों ने किया है पर अभी तक रोहतक के अश्विनी और मध्यप्रदेश से महाराज ने इस चुनौती को पूरा कर यह इनाम अपने नाम हासिल किया है, लोगो ने ये भी बताया कि वो कई बार प्रयास कर चुके हैं पर इस चेलेन्ज को पूरा नहीं कर सके है.

अब कुछ ग्राहकों का कहना है कि उनक ये चुनौती का पता तो है लेकिन वे इसे पूरा करने में बिलकुल भी सक्षम नहीं हैं. तपस्या के मालिक मुकेश गहलावत ने बताया कि ढाबे का नाम बेटी के नाम से उन्होंने तपस्या रखा है. ये पराठा लगभग 2 फीट का है और इसका वजन 1200 ग्राम के आसपास है.
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे