Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर : विशाल नगरकीर्तन का किया आयोजन,श्रद्धा व जोश देखने लायक


समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)ग्राम पंचायत 75 एनपी के गांव बरूवाला के गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक नवम्बर को गुरूनानक देव जी जयंती के मध्यनजर विशाल नगरकीर्तन  का आयोजन किया गया।

नगर कीर्तन के सुअवसर पर गांव व आस पास की सिख संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।नगर कीर्तन में सिखों का जोश व श्रद्धा देखने लायक थी।


सिख सेवक नगर कीर्तन के पावन मौके पर पूरी गलियों में नगर कीर्तन के आगे आगे झाडू व पानी का छिड़काव किया जा रहा था।सिख लोग वाहे गुरूजी का जाप लगातार कर रहे थे।यह नगर कीर्तन सुबह से लेकर रात 8 बजे विभिन्न गुरूद्वारों से होता हुआ वापिस बरूवाला पंहुचा।


समेजा कोठी के गुरूद्वारे में नगर कीर्तन के स्वागत में मुख्य दरवाजे पर रंगोली बनाई गई जो मनमोहक थी।सेवादारों ने संगत को चाय व नाश्ता करवाकर सेवा का परिचय दिया।नगर कीर्तन में  लगभग 50 ट्रक्टर व जीपे शामिल थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement