बाण्डा।(सतवीर सिह मेहरा)अनुपगढ़ तहसील के गांव बाण्डा में ग्रामीणों द्वारा इंद्राज शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी गाव के ही वाटरवर्क्स के सामने धरने पर ग्रामीण बैठे रहे।
शूद्ध पेयजल की बाते कहने वाली सरकार के ही राज में लोगों का शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर धरना लगना शर्म की बात हैं।बाण्डा के लोग वाटरवर्क्स की चारदीवारी व फिल्टर पानी की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया।
जिसके चलते आज लगातार दूसरे दिन धरना जारी रहा,जिससे सरकार हरकत में आई और अनुपगढ़ तहसीलदार दानाराम व पीएचडी विभाग के मुख्य व सहायक अभियन्ता साथ पटवारी,गिरदावर आदि प्रशासनिक कर्मचारी धरने स्थल पर वार्ता के लिए पंहुचे।तहसीलदार को ग्रामीणों ने व्यवस्था के प्रति रोष प्रकट करते हुये ग्यापन सौंपा हैं।ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए चार दिन का समय मांगा हैं।
वही इंद्राज मगलाव ने बताया की यह धरना जब तक कार्य शुरू नही किया जाता ऐसे ही चलेगा।यदि प्रशासन ने चार दिन बाद लापरवाही दिखाई तो धरने पर सारा गांव बैठेगा।धरने को मजदूर युनियन संघ ने समर्थन दे दिया हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे