Ad Code

Recent Posts

आकाशवाणी रेड़ियो : सरपंच और सचिव की भेंटवार्ता का प्रसारण बुधवार को


सरपंच,सचिव और नवयुवक संस्था मंत्री हरीश हैरी के साथ आकाशवाणी टीम

आकाशवाणी के कॉटन सिटी चैनल सूरतगढ़ से ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य विषय पर ग्राम पंचायत बहलोलनगर की महिला सरपंच रीटा मूँढ़ और सचिव अशोक शर्मा से आकाशवाणी के कार्यक्रम निष्पादक श्री सुधांशु पटेल की भेंटवार्ता का प्रसारण बुधवार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर मेहनतकश लोग कार्यक्रम में किया जाएगा।

आकाशवाणी सूरतगढ़ के कैजुअल अनाऊंसर नरेश वर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह आकाशवाणी सूरतगढ़ के वरिष्ठ उद्घोषक राजेश चड्ढा और कार्यक्रम निष्पादक सुधांशु पटेल ओ बी रिकार्डिंग के लिए बहलोलनगर पहुँचे थे।

इस दौरान उन्होंने सरपंच और सचिव से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए भेंटवार्ता की जिसका प्रसारण कल होगा।


इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता सुधांशु पटेल होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ