समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)पीटीडी नहर में अध्यक्षों द्वारा सफाई कार्य करवाया जा रहा हैं।आज खबर लिखे जाने तक सफाई कार्य चल रहा था।नहर में सिल्ट का जमाव अधिक होने से किसानों को पानी देरी से व कम मात्रा में मिल रहा था।
यहां क्लिक करे व पढ़े खबरे
नहर सफाई कार्य 12 पीटीडी से शुरू कर बस स्टैण्ड पुल तक पुर्ण कर लिया गया।अध्यक्ष सुरजीत सिह सरारी ने बताया की बजट के अभाव में जहा ज्यादा मिट्टी व घास हैं वहा से सफाई कार्य किया जा रहा हैं।
रिपोर्ट एक्सलुजिव के संवाददाता को जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया की जो किसानों से मामला राशि वसूल की हैं उसी राजस्व से सफाई कार्य करवाया जा रहा हैं ताकि किसानों को सही पानी उपलब्ध हो सके।
यहां क्लिक करे व पढ़े खबरे
यह सफाई कार्य पुरी पीटीडी नहर पर करवाया जायेगा।सफाई कार्य में अध्यक्ष भागीरथ पुनिया भी सहयोग कर रहे हैं।साथ में जागरूक किसान मलकीत सिह भी मौजुद हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे