लॉ कॉलेज के 95% छात्र हुए फैल।NSUI ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन।Report...


हनुमानगढ़ ।विधि संकाय की सप्लीमेंट्री परीक्षा में यूनिवर्सिटी द्वारा भारी अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने ला कॉलेज के   विद्यार्थियों के साथ  शुक्रवार कलेक्टर पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है
कि सप्लीमेंट्री परीक्षा की कॉपियों की दोबारा जांच करवाई जाए


 क्योंकि यूनिवर्सिटी में सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में मनमानी की गई है ।यूनिवर्सिटी की मनमानी के कारण 95 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गए हैं और उनका एक  साल खराब होने की नौबत आ चुकी है। ला कॉलेज के पूर्व
छात्र संघ उपाअध्यक्ष रवि बेनीवाल  ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा बार बार विद्यार्थियों को परेशान किया जा रहा है कभी परीक्षाओं के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी जाती है तो कभी रिजल्ट में गड़बड़ी की जाती है


 यह सारा काम शिक्षा का बाजारीकरण करने के लिए कर यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है।ज्ञापन में  विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट में सुधार करवाने की मांग की। गई है । लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रवि बेनीवाल, एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता सुभाष लोहरा ,रुपेश ,रमेश चारण,दिवांशु ,सुनील अजमेरिया ,अरविन्द पांडर ,अरुण पारीक ,सुरेंद्र परिहार,रणवीर सिहाग आदि मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ