हनुमानगढ़। गैर मुमकिन स्कूल हेतु रूपांतरित भूमि की मौका पर चल रही पानी की बारी को कटवाकर उक्त रकबे की पानी की बारी चक के समस्त कास्तकारो को न देकर प्रभावशाली व्यक्ति को देने वाले अधिकारी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ग्रामपंचायत कोहला के ग्रामीणों ने
शुक्रवार जल संसाधन विभाग के चीफ के एल जाखड़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में शामिल जगसीर सिंह बराड़ ने बताया कि कोहला के चक 14 एचएमएच के खाता संख्या 66 /124 में गैर मुमकिन स्कूल हेतु रूपांतरित भूमि की मौका पर चल रही पानी की बारी है जो की नियम विरुद्ध है। उक्त पानी की बारी पूर्व में जगसीर सिंह पुत्र प्यारा सिंह के नाम से
चल रही थी जिसे आठ माह पूर्व बिना किसी दस्तावेज व् बिना किसी सहमति के प-न 140 /280 से काटकर प-न 140 /185 पर मनसाराम पुत्र चेतनराम के के खाते पर कर दी गयी।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्य प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण अधिकारियो की मिलीभगत से किया गया है। क्योंकि उक्त पानी की बारी काटा जाना उचित नहीं है और यदि पानी की बारी काटी भी जाती है तो उसे समस्त कास्तकारो को दिया जाना चाहिए न कि एक व्यक्ति को। ज्ञापन में उक्त पानी की बारी को फर्जी तरिके से प्रभावशाली व्यक्ति को देने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही कर उक्त पानी की बारी को समस्त कास्तकारो में वितरित करने की मांग की गयी है मांग पूरी न होने पड़ 2 जनवरी को सिंचाई विभाग पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी है। इस दौरान शिवप्रकाश शर्मा ,संदीप समरा ,पिनु शर्मा ,पवन कुमार ,मनीष जसूजा ,गगन समरा आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे