Advertisement

Advertisement

शहीद की स्मृति में किया रक्तदान


 श्रीगंगानगर(सतवीर सिह मेहरा) पदमपुर  हर प्रभ आसरा सेवा समिति 41 आरबी ने शहीद के० नवपाल सिहं सिद्धु की स्मृति में शनिवार को  स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया । इसमें रक्तदान दानताओं ने बड़े उत्साह पूर्वक शहीद  की प्रेरणा स्वरूप अपने रक्तदान का दान मानव कल्याण के लिये करते हुए  कहा की उसका छोटा सा प्रयास किसी मानव की जिदंगी बचा सकता है ।उसके लिए वह हमेशा तैयार रहेगें


      शिविर का शुभारम्भ  शहीद के० नवपाल सिंह सिद्धू की युनिट 19 मराठा लाईट इन्फैन्ट्री के हवलदार अशोक रोकड़े कोल्हापुर व हरी सिंह खालसा , समाज सेवी शिवकुमार गोयल , कुलदीप गोदारा , शिक्षक नेता  बलदेव सिंह बराड़ ,डा० गुरमीत सिंह  सहित अन्य प्रतिष्ठ लोगों द्वारा किया गया ।अशोक रोकडे ने रक्तदान कर अपने आपको भाग्यशाली बताते हुए कहा कि वास्तव में यंहा के लोग बड़े दिलवाले है जो सामाजिक कार्यो के प्रति हमेशा समर्थित रहते


है ।इनकी महान सेवा को कोटि -कोटि सलाम करते है ।
हरी सिहं खालसा ने फोजी का सम्मान करते हुए कहा कि  आप  लोग देश की आन -बान और शान है  जिसपर हर एक व्यक्ति को गर्व है ।सरहद हवाओं में भी आप हर मोर्चा पर तैनात रहते है ताकि हम लोग चैन की नीद ले पायें I आपकी महान सेवा को नमन करते है I शिव कुमार गोयल ने  संस्था का पुनित कार्याे के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  युवाओं को  आगें आकर अपनी सहभागिता मानवता की सेवा का कार्य सकारात्मक सौच के साथ करना चाहिए।  


 बलदेव सिंह बराड़ ने बताया कि 50 से अधिक रक्तदान दाताओं ने स्वेच्छा से  रक्त का दान कर अपना नेतिक कर्तव्य निभाते गर्व महसूस  करते हुए बताया कि  संत भी फरमाते है की रक्त नालियों मे नही बल्कि इंसान की नाड़ियों मे बहना चाहिए ,उन्हे आज बेहद खुशी है की उनका दिया हुआ रक्त किसी जरूरत मद व्यक्ति के काम आयेगा ,  इस दोरान मेनेजर भगवान दास ,सचिव बलदेव सिंह, राजपाल आदि ने तपोवन ब्लड बैक श्रीगंगानगर  टीम प्रभारी विनोद सहारन व अन्य सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement