श्रीगंगानगर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान के प्रभारी अविनाश खन्ना ने विधायक कामिनी जिंदल को प्रदेश के सक्रिय विधायकों मेँ से एक बताया है। आज दोपहर बाद उनके निवास पर अपने सम्बोधन मेँ श्री खन्ना ने कहा कि बीजेपी सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से जनहित के कार्य कर रही है। कामिनी जिंदल की तारीफ करते हुए श्री खन्ना ने कहा,कामिनी जिंदल पूरे मनोयोग से श्रीगंगानगर क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहीं है। बी डी अग्रवाल ने अविनाश खन्ना से मेडिकल कॉलेज के निर्माण मेँ आ रही बाधा को दूर करने का आग्रह किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण की सहमति देने और मेरे द्वारा समस्त औपचारिकता पूरी कर देने के बावजूद प्रशासन कार्य शुरू करने की स्वीकृति नहीं दे रहा। कामिनी जिंदल ने आभार व्यक्त किया। विधायक के निजी सहायक रुपेन्द्र अरोड़ा के प्रेस नोट के अनुसार विधायक निवास पर बी डी अग्रवाल, बिमला अग्रवाल और कामिनी जिंदल ने शॉल ओढ़ाकर, बुके देकर अविनाश खन्ना का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे