Advertisement

Advertisement

DEC 16 बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खन्ना पहुंचे जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर चान्डक को बीजेपी मेँ शामिल करने की सिफ़ारिश

श्रीगंगानगर। बीजेपी और जमींदारा पार्टी के बीच आधिकारिक रूप से बेशक कुछ ना हो, लेकिन उनके नेताओं मेँ गुफ्तगू होती रहती है। अभी तक तो यह गुफ्तगू केवल पार्टी प्रोग्राम मेँ ही सुनी और देखी गई, आज कुछ आगे बढ़ के बात हुई। हालांकि असल मेँ अधिकृत रूप से बात क्या हुई , ये तो कहना बड़ा मुश्किल है, लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष और राजस्थान के प्रभारी अविनाश खन्ना का जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी अग्रवाल और इसी पार्टी की टिकट पर गंगानगर से एमएलए बनीं कामिनी जिंदल के रिको स्थित घर पर स्वागत किया गया। स्वागत के लिए शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी बी डी अग्रवाल–कामिनी जिंदल के साथ मौजूद थे। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी का जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एमएलए के यहां जाना कई राजनीतिक समीकरणों का संकेत करता है। अभी ये कहना कठिन है कि अविनाश खन्ना व्यक्तिगत रूप से उनके निवास गए या मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इशारे के बाद। इसमें कोई शक नहीं कि प्रदेश प्रभारी का चुनाव के समय खूब महत्व होता है, किन्तु सच ये भी है कि राजस्थान मेँ बीजेपी का मतलब केवल और केवल वसुंधरा राजे सिंधिया ही हैं। अविनाश खन्ना दोपहर बाद तीन बजे उनके निवास पहुंचे। जहां उनका शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। बी डी अग्रवाल ने उनसे सभापति अजय चान्डक को बीजेपी मेँ लेने का अनुरोध अपने स्टाइल मेँ किया। उन्होने मेडिकल कॉलेज के बारे मेँ भी श्री खन्ना से बात की। उनका कहना था कि उनकी ओर से मेडिकल कॉलेज निर्माण मेँ कोई देरी नहीं हो रही। सरकार अनुमति दे तो वे तुरंत शुरू काम शुरू करवा देंगे। विधायक कामिनी जिंदल, बीजेपी के जिला अध्यक्ष हरी सिंह कामरा ने भी अजय चान्डक को बीजेपी मेँ शामिल करने की सिफ़ारिश की।
इस मौके पर नगर परिषद के सभापति अजय चान्डक, यूआईटी चेयरमेन संजय महिपाल, राजकुमार सोनी, बी डी जिंदल, उदयपाल झाझड़िया,हरभगवान बराड़, रमेश खदरिया, उम्मीद सिंह राठौड़, अमित चलाना, भगवान सहाय महेन्द्रा सहित श्रीगंगानगर के अनेक व्यक्ति मौजूद थे। बताते हैं कि कामिनी जिंदल के निमंत्रण पर श्री खन्ना और बीजेपी नेता उनके यहां पहुंचे थे। [प्रोग्राम मेँ मौजूद विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों से हुई बातचीत के आधार पर ]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement