श्रीगंगानगर-गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद श्री गंगा नगर में तैयारियां आरम्भ--संगतों में बाबा जी के जन्म दिहाड़े की खुशी में जबरदस्त उत्साह की लहर-------
दरबार साहिब श्री हरमंदिर साहिब जी की अजमत की खातिर शीश हथेली पर रखकर जंग के मैदान में जूझने वाले आलौकिक शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिहाड़ा 26 जनवरी को गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद में बड़े उत्साह और श्रद्धा भावना से मनाने के लिए संगतों ने अभी से ही कमर कस लिए है।बाबा जी के प्रति संगतों के मन मे अथाह प्यार है ।यही कारण है कि बाबा जी के इस पावन पवित्र स्थान पर सारा दिन रात संगत नतमस्तक हो मन बांछत फल प्राप्त करती रहती है।सारा दिन गुरबाणी का प्रवाह चलता रहता है।इस बार 26 जनवरी को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक विशेष दीवान सजाए जा रहे है।जिसमे संगतों को गुरुजस सरवन कराने के लिए बाबा जी के जीवन की व विश्व की अकेली और निवेकली शहादत की गाथाएं सुनाने के लिए संत बाबा सुखदेव सिंह जी भुच्चो वाले,दरबार साहिब जी के हजूरी रागी भाई कुलदीप सिंह जी,हजूरी रागी भाई भूपिंदर सिंह जी कमल विशेष तौर पर हाजरियां भरेंगे। ये समागम का आनन्द सिर्फ गंगा नगर की संगत ही नही बल्कि Live Telecast सीधा प्रसारण द्वारा देश विदेश की संगत भी आनन्द प्राप्त करेगी। इन सारी तैयारियों के लिए जहां सारी संगत उत्साह से लबरेज सेवा सम्भाल रही है वहीं सारी देख रेख के लिए गुरद्वारा प्रबन्धक कमेटी प्रधान वीर हरप्रीत सिंह बबलू, अरविंदर सिंह शिप्पू,जोगिंदर सिंह भाटिया,हरसिमरन सिंह अप्पू,गुरजीत सिंह मान व अन्य सेवादारों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।आप से भी अनुरोध है कि आओ ब्रह्मज्ञानी महापुरष बाबा जी के जन्म दिहाड़े की खुशी में इस महान समागम शमूलियत कर सेवा संभाल बाबा जी सहित गुरु ग्रंथ व गुरु पंथ की खुशियां प्राप्त करें ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे