Bareking- समेजा कोठी थाने के अन्तर्गत गांव सुखचैनपुरा में 24 जनवरी को दो युवक मृतक श्यामसुन्दर पुत्र श्रवणकुमार की गांव के ही सात जनों ने नर्सरी में बुलाकर बेरहमी से पीटाई कर दी।
पीटाई गांव की ही किसी लड़की के साथ दोस्ती के संदेह के आधार पर की।
मृतक के साथ जिसको आरोपीयों ने पीटा उस कृष्ण कुमार पुत्र महेन्द्रराम निवासी सुखचैनपुरा का कहना हैं की मेरे को व श्यामसुन्दर को प्लान बनाकर मेरे साथी विजयपाल ने फोन कर नर्सरी में बुलाया।जहा जाने पर हमने देखा की वहा सात जने डंडे आदि लेकर बैठे थे।
जिन्होने दोनों की बेरहमी से पीटाई कर दी।
कृष्ण का बताना हैं की लोगों ने मृतक के साथ कुकर्म भी किया।
मृतक 17 वर्ष का हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
डॉक्टर की कमेटी कुछ देर बाद पोस्टमार्टम करेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे