Advertisement

Advertisement

ऐतिहासिक रहेगा इस बार का कन्या लोहड़ी महोत्सव-श्रीगंगानगर


-रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, छात्राओं में जबरदस्त उत्साह, 21 करोड़ की छात्रवृत्तियां
श्रीगंगानगर (सतवीर सिह मेहरा) देश-दुनिया में श्रीगंगानगर को खास पहचान दिलाने वाला 'लोहड़ी धीयां दी, ऐतिहासिक कन्या लोहड़ी महोत्सव-2018' इस बार कई मायनों में यादगार होगा। पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल 6000 आरक्षित सीटों के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। जिन्हें 21 करोड़ रुपए की छात्रवृत्तियां दी जानी हैं। आवेदक छात्राओं में जबरदस्त उत्साह है और वे कार्यक्रम दिवस 12 जनवरी, 2018 (शुक्रवार) का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। 


धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति एवं श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में सवा सौ से ज्यादा शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से होने जा रहे इस कन्या लोहड़ी महोत्सव के लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद अब छंटनी एवं सूचीकरण का काम शुरू किया गया है। श्रीगंगानगर सीओसी के अध्यक्ष विजय जिन्दल ने बताया कि इस बार करीबन 22 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।


 इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी तादाद में छात्राओं ने आवेदन नहीं किया। इसकी सबसे बड़ी वजह कन्या लोहड़ी के दायरे का बढऩा है। जिन्दल के अनुसार इस वर्ष जयपुर, दौसा, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, चूरू एवं पंजाब के लुधियाना, जलंधर, अबोहर आदि शहरों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों ने भी छात्राओं के लिए विभिन्न कोर्सेज की सीटें आरक्षित की हैं।


 स्कूली शिक्षा के लिए भी अनेक नए संस्थान जुड़े हैं।वहीं खेल व आत्मरक्षा के गुर सिखाने वाली संस्थाएं भी कन्या लोहड़ी का हिस्सा पहली बार ही बनी हैं। ऐसे में इस वर्ष नए आयाम जुडऩे से कन्या लोहड़ी का दायरा भव्य से भव्यतम हो गया है।
कार्यक्रम में पहुंचेंगी अनेक हस्तियां समिति के सचिव तेजेंद्रपालसिंह 'टिम्मा' ने बताया कि राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीरसिंह, राजस्थान आवासन मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अजयपालसिंह, हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री (व्यापारी कल्याण बोर्ड) के चेयरमैन गोपालशरण गर्ग, राजस्थान के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर केके गुप्ता, पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के महामंत्री राकेश अग्रवाल, समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल सिरसा आदि बतौर मेहमान-ए-खास पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम की मेजबानी श्रीगंगानगर के जनप्रतिनिधि पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद, राज्यमंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी, विधायक गुरजंट बराड़, पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर, विधायक श्रीमती कामिनी जिन्दल सिंगला, यूआइटी चेयरमैन संजय महीपाल, नगर परिषद् चेयरमैन अजय चाण्डक के साथ धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति व श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्य संरक्षक जयदीप बिहाणी, दिलदारसिंह बीर, विनोद सेठी, विवेक आहूजा, डॉ. ब्रह्म भाटिया, देवेंद्र छाबड़ा, जोगेंद्रसिंह भाटिया, प्रेम चुघ, डॉ. विकास सचदेवा, योगेंद्र शर्मा, विजय मित्तल, हरप्रीतसिंह बबलू, दीपक भाटिया, मनीष प्रजापत, महेंद्र ढुंढ़ाड़ा, तेजलखबीरसिंह आदि करेंगे। कार्यक्रम की विशेष सहयोगी श्रीमती पारूल भाटिया, श्रीमती अनुप्रीतकौर टिम्मा, अनुपमा आहूजा, रूचिका चुघ, लविना वर्मा, डॉ. पूजा मिश्रा सचदेवा, रेणु वर्मा, अनु बलजीतसिंह, वास्तविका, रूचिका भी इस दौरान खास तौर पर मौजूद रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement