Ad Code

Recent Posts

अच्छी पहल:- नव वर्ष पर विधालय में किया पौधारोपण


रायसिहनगर (हरप्रीत सिंह)ग्रामीण क्षेत्र में नव वर्ष पर नई पहल करते हुए गॉव 83RB के राजकीय प्राथमिक विधालय में गॉव    के युवाओं नेनव वर्ष पर विधालय में पौधारोपण कर नव वर्ष मनाने की शुरूआत की है ।


पौधारोपण कर AGRO  आकार गोथ रिसर्च आर्गेनाइजेशन एक सक्रिय समाज सेवी संस्था के तहसील सदस्य मनोज कुमार रायसिहनगर ने बताया की व्यक्ति को नव वर्ष पर पौधे लगाने चाहिए।पेड़ हमेशा फल देंगे। तथा धन की वर्षा होगी।



वार्ड पंच - राजेन्द्र बेरड़ ने कहा की पर्यावरण को शुध्द रखने के लिए पेड़ लगाने अति आवश्यक है, पर्यावरण को बचाने के लिए सन्देंश दिया।


इस मौके पर  वार्ड पंच राजेन्द्र बेरड़, आकार गोथ रिसर्च आर्गेनाइजेशन एक सक्रिय समाज सेवी संस्था के तहसील सदस्य मनोज कुमार, अनिल गोदारा, गिरधारीलाल वर्मा, मागींलाल डूडी, गुरसेवक सिंह, गुरलाल सिंह, आकाश कुमार,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ