Advertisement

Advertisement

आयुष पद्धतियों के प्रति आमजन में जागरूक

श्रीगंगानगर। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग, राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में आयुष पद्धतियों के प्रति आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के लिये सूचना, शिक्षा संप्रेषण गतिविधियों हेतु श्रीगंगानगर में सेठ गोपीराम गोयल की बगीची श्रीगंगानगर में 27 जनवरी से प्रातः 11.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी डॉ. दलीप कुमार ने बताया कि यह मेला 30 जनवरी तक चलेगा। रविवार के दिन आयोग्य मेले में काफी भीड उमडी। 




जिला कलेक्टर श्री ज्ञानाराम, ंअतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्री वीरेंद्र वर्मा, एसडीएम श्री यशपाल आहुजा एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री हरीसिंह कामरा व श्री प्रदीप धेरड ने मेले की व्यवस्थाओ का जायजा लिया व मेले की भूरी-भूरी प्रशंसा की। लोगों ने मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, एव ंयोग आदि चिकित्सा पद्धतियों से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। प्रातः 9 बजे से योग प्रांगण में योग विशेषज्ञों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।



 लोगों ने सौन्दर्य प्रसाधन की विशेष क्लिनिक का लाभ लिया। स्थानीय जडी बूटियों एवं औषधीय पादपां के उपयोग सम्बन्धी जानकारी दी गई। एक से सोलह वर्ष तक  के बालकों को रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु स्वर्णप्राशन करवाया तथा निःशुल्क अमृत काढा का वितरण किया गया। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियो को श्री अमृता आयुर्वेद चिकित्सालय, पीयूष आयुर्वेद भवन व बायो सिलेस्टिकल लैब के द्वारा गिफ्ट हैम्पर प्रदान किये गये । शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सोमवार  29 जनवरी 18 की शाम को सांस्कृतिक संध्या में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement