Advertisement

Advertisement

युवक युवती नहर में गिरे,आशंका के चलते जारी खोजबीन

संगरिया। गांव बोलावाली के युवक युवती के सार्दुल नहर में छलांग लगा कर आत्हत्या करने की आंशका जताई जा रही है। थानाधिकारी मोहर सिंह पूनिया ने बताया कि गांव बोलावाली की सिलोचना जाट व गांव का ही भीमसेन जाट दोनों गांव से करीब आज सुबह पांच बजे अपने अपने घर से लापता थे।




परिजनों द्वारा तलाश करने पर इनकी बाईक संगरिया के पास सादुर्ल नहर के भगतपुरा पुल के पास खड़ी मिली। जिस पर परिजनों ने दोनों के द्वारा आत्महत्या करने की आंशका होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डीएसपी देवानंद एवं थानाधिकारी मोहर सिंह पूनिया मौके पर पहुचें व घटना की जानकारी ली।




 पुलिस ने मौके पर खड़ी बाईक से दो मोबाईल,कुछ रुपए एंव एक कागज बरामद किया जिस पर दोनों के द्वारा अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही। बताया जा रहा है कि दोनों ही शादीशुदा व बाल बच्चों वाले है। फिलहाल पुलिस एवं परिजन गोताखोरों के द्वारा दोनों की तलाश कर रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement