भरतपुर।सारस के निकट प्रताप पैलेस होटल के एक कमरे में दो अधेड़ प्रेमी युगल ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर सारस पुलिस चौकी से हेडकांस्टेबिल मान सिंह, अनूपसिंह होटल पहुचे जहां कमरा नम्बर 202 के बाथरूम में दो लाशें पड़ी मिली।
मृत मिली महिला कुम्हेर थाने के बेररू की निवासी श्रीमती संतोष (40) मीणा बताई गई है। मृत पुरुष की पहचान आनंद नगर निवासी नसरू (32) मुसलमान के रूप में की गई है। चौकी इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक नगेन्द्र के अनुसार होटल का कमरा अंदर से बंद होने की बजह से उसे ग्राइंडर से कटबांना पड़ा।
मोके पर सीओ सिटी आवड़दान रतनु के अलावा पुलिस के अन्य उच्चा धिकारियों ने भी पहुच पड़ताल की। बताया गया कि ये दोनों आज दोपहर 12 बजे होटल में आकर रुके थे। थाना मथुरागेट पुलिस ने दोनों शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखबाया है। पता चला है कि दोनों प्रेमी युगल अक्सर यहां ठहरते रहते थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे