श्री आत्मवल्लभ जैन गल्र्स कॉलेज के अद्वितीय आगाज के निमंत्रण पत्र का विमोचन
श्रीगंगानगर। श्री आत्म वल्लभ जैन गल्र्स कॉलेज में छात्राओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगितायें 2 व 3 फरवरी को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित होगी। इसकी तैयारियों के तहत निमंत्रण पत्र का विमोचन श्री आत्म वल्लभ जैन शिक्षा न्यास के अध्यक्ष अमरचन्द जी बोरड, सचिव नरेश जी जैन, कोषाध्यक्ष शामलाल जी जैन बांके बिहारी जी ने संयुक्त रूप से बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण में किया।
इस अवसर पर सचिव नरेश जी जैन ने बताया महाविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्षों को यह कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निर्देश दिए गए है। प्राचार्य डॉ. मृदुला यादव नें न्यास के पदाधिकारियों को बताया कि छात्राओं को विभिन्न तरह की तैयारियां करवायी जा रही है। उल्लेखनीयहै कि दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वन्दना, नमोकार मंत्र, सरस्वती वन्दना, राजस्थानी लोकनृत्य, पंजाबी संस्कृति की झलक, विभिन्न प्रतियोगितायें, एकल नृत्य, एकल संगीत, मेंहदी रंगोली, मेंहदी, रंगोली आदि विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। सभी कार्यक्रमों की तैयारियां जोश व पूर्ण उत्साह के साथ चल रही हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे