हनुमानगढ़। नई आशा नई किरण संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हनुमानगढ़ जक्शन के मुख्य चौक भगत सिंह पर मोमबत्ती जलाकर उन वीर सैनिको और शहीदों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया व जो सैनिक आज भी हमारी सुरक्षा के लिए घर-परिवार से दूर अपनी जान हथेली पर रखकर बोर्डर पर हमारे देश की सुरक्षा कर रहे है व निस्वार्थ अपने प्राण न्योछावर कर देते है।
संस्था कोषाध्यक्ष विश्वास भटेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अमित सहू,सचिव,उपाध्यक्ष ओम सोनी सहित अन्य सदस्य दीपक खाती,जसप्रीत जेपी,कैलाश पारीक,कुलदीप नरुका,विकास नागपाल,प्रमोद गोदारा,दीपक चौधरी,प्रेम गोदारा,शुभम कंडा, जसपाल सिधु,अमरदीप,अमित बाहेती,विजय बिस्सा आदि अन्य सैंकड़ो युवाओ ने देश के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रतिज्ञा ली
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे