अटल सेवा केन्द्रो में जॉब आउटसोर्सिंग बेसिस के आधार पर नियुक्त कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को पूरा मानदेय दिलवाने की मांग

हनुमानगढ़ अटल सेवा केन्द्रो में जॉब आउटसोर्सिंग बेसिस के आधार पर नियुक्त कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को पूरा मानदेय दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार राजस्थान पंचायती राज सुरक्षा कार्मिक संघ के सदस्यों नेजिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बेनीवाल की अगुवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष प्रताप सिंह बेनीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केंद्रों पर जॉब आउटसोर्सिंग बेसिस के आधार पर नियुक्त है जिन्हे राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी से भी कम प्रतिमाह 3822 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जाता है।

 बेनीवाल ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा 21 मार्च 2016 को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से  कार्यरत कार्मिकों का श्रम विभाग की दरों  अनुसार न्यूनतम मजदूरी व्  सर्विस टैक्स अलग से वहन करने  और  बाद प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों का नियम अनुसार पीएफ ,ईएसआई की कटौती करने के आदेश दिए गए।

 जिस पर जिला परिषद श्रीगंगानगर द्वारा  श्रम विभाग की न्यूनतम मजदूरी दर  207 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से कार्मिको को 5386 के अनुसार भुगतान किया जा रहा है परंतु हनुमानगढ़ जिले में पुरानी दरों 127 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से 3822 का ही  भुगतान किया जा रहा है। ज्ञापन में  सुरक्षा कर्मियों का अनुबंध एक ह प्लेसमेंट एजेंसी से करवाकर  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार पूरा मानदेय दिलवाने की मांग की गयी है।

 इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष परताप सिंह बेनीवाल ,सचिव नरेश कुमार ,भानाराम ,श्यामलाल ,नरेंद्र कुमार,रोहताश ,नरेंद्र कुमार ,विक्रम सिंह ,सोमासिंघ ,भाईसुख आदि संगठन सदस्य मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ