श्रीगंगानगर। विधानसभा चुनाव से लगभग दस माह पहले एक बार फिर जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और 5 साल पहले अपने पैसे से मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने की घोषणा करने वाले सेठ बी डी अग्रवाल आज सुबह प्रेस कोंफ्रेस करेंगे। उनकी ओर से उनके मीडिया प्रभारी कमल अरोड़ा की ओर से दिये गए लिखित इन्विटेशन के अनुसार इस प्रेस वार्ता मेँ बी.डी. अग्रवाल (दानदाता) सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण के सम्बंध में विस्तृत जानकारी से अवगत करवाएंगे।
बी डी अग्रवाल की कई सालों बाद यह पहली प्रेस कोन्फ्रेंस होगी। हालांकि उनके प्रेस नोट आते रहे हैं। मीडिया मेँ प्रकाशित भी होते हैं, किन्तु विधानसभा चुनाव के बाद यह उनकी पहली प्रेस कोन्फ्रेंस होगी। यूं वे सामाजिक और अपने समाज के कार्यक्रमों मेँ लगातार मौजूद रहे हैं। मीडिया से जुड़े व्यक्ति भी उनसे मिलते रहे हैं। मगर मेडिकल कॉलेज के बारे मेँ कोई अधिकृत चर्चा नहीं हुई। मेडिकल कॉलेज का निर्माण ना होने के कारण लोगों मेँ निराशा तो है ही इसके साथ साथ उनमें कई प्रकार के भ्रम भी हैं। शहर के ना जाने कितने व्यक्तियों ने मेडिकल कॉलेज के कारण उस क्षेत्र मेँ प्रॉपर्टी मेँ रकम इन्वेस्ट कर रखी है।
इसके साथ साथ शहर के गिरे पड़े बाजार को उठाने के लिए भी आज सरकारी हॉस्पिटल मेँ मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अति आवश्यकता है। चार साल से निर्माण क्यों रुका हुआ है, इस बारे मेँ सरकार के प्रतिनिधि और सेठ जी अलग अलग बयान देते रहे हैं। आज सुबह 10-30 बजे आकाशदीप होटल मेँ होने वाले इस प्रेस वार्ता मेँ बी डी अग्रवाल क्या खुलासा करते हैं, इस पर निगाह रहेगी। मीडिया उनसे क्या पूछता है, यह भी देखने की बात होगी। क्योंकि आम तौर पर उनकी प्रेस कोन्फ्रेंस मेँ अधिक सवाल जवाब होते नहीं।
ज्ञात रहे कि पिछले एक साल से मेडिकल कॉलेज का मुद्दा जन जन मेँ चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके निर्माण के लिए जनता ने सीएम को पोस्ट कार्ड लिखे। फेसबुक के गो गो लाइव शो मेँ आने वाले हर पोलिटिसियन से जनता ने इस विषय पर सवाल पूछे हैं। बीजेपी नेता प्रह्लाद टाक ने तो साफ शब्दों मेँ कहा कि वे हर हाल मेँ सरकार से बात कर सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाएँगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे