Advertisement

Advertisement

बहला फुसलाकर बालिका को भगा ले जाने का मामला दर्ज

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। सिद्धमुख थानाअन्तर्गत गाॅव भगेला में एक बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया गया है।



 थानाधिकारी रामेश्वरलाल विश्नोई ने बताया कि रामावतार स्वामी निवासी भगेला ने दर्ज मामले में बताया कि उसके काका जीताराम की 19 वर्षिय लड़की को 16 जनवरी को रात्री को किसी समय घर से लापता हो गई। 




जिसकी तलास करने पर हमे पता लगा कि उक्त बालिका को अजित पुत्र बलराज जागिड़ निवासी बख्तावरपुरा सिवानी बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ करदी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement