कब्डडी प्रतियोगिता के उद्घाटन पर मंचस्थ अतिथिगण
|
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी पन्नाधाय नवयुवक मण्डल द्वारा तिगयास में प्रहलाद सिहाग की समृति में आयोजित कब्डडी प्रतियोगिता का शुभारम्भ ब्लाक कांग्रेस संयोजक सतीश गागड़वास ने समारोह पूर्वक किया।
वही कब्डडी प्रतियोगिता के प्रथम दिन उद्घाटन मुकाबला हासियावास व भानगढ की बीच खेला गया जिसमें मुकाबले के दौरान भानगढ की टीम ने हासियावास की टीम को 40-20 से हराया। वही सतीश गागड़वास ने खिलाड़ियो का सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल का खेल की भावना से ही खेलना चाहिए तथा खेलो के खेल के साथ-साथ आपसी भाईचारे का भी विकास होता है।
वही पूनिया ने कहा कि पूर्व में इस क्षैत्र ने देश को कृष्णा पूनिया व देवेन्द्र झाझड़िया जैसे खिलाड़ी दिये है। इस अवसर पर महावीर सिहाग, राधेश्याम शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, गजेसिंह पूनिया, सतबीर खीचड़, अमरसिंह खीचड़ व जसवन्त सिहाग सहित खेल प्रेमी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस कब्डडी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे