राजस्थान के कोटा शहर में सोमवार को चार बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस से बंदूक की नोक पर 25 किलो सोना लूट लिया. वारदात को अंजाम देते हुए चारों बंदमाशों ने वहां मौजूद सभी लोगों के मोबाइल भी छीन लिए और एक महिला से मारपीट भी की. वारदात के बाद कोटा पुलिस आईजी विशाल बंसल ने लूट की पुष्टि करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को जल्द पकड़ने की बात कही है.
गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मणप्पुरम कंपनी का यह ऑफिस नयापुरा थाने से महज 50 मीटर दूरी पर स्थित है. वारदात के बाद लुटेरों ने मोबाइल फोन छीनने के साथ ही जाते समय ऑफिर बिल्डिंग को बाहर से बंद कर गए. इससे काफी देर तक पुलिस तक को सूचना नहीं दी जा सकी.सोर्स व इनपुट सोशल मीडिया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे