पद्मावत पर बैन के लिए SC पहुंची राजस्थान और MP सरकार, सुनवाई कल

फिल्म पद्मावत पर बैन लगाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दोनों राज्य सरकारों ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपने पिछले आदेश पर पुनर्विचार की गुजारिश की है.



शीर्ष अदालत ने उनकी यह याचिका स्वीकार कर ली है और अब मंगलवार को इस पर सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि 'पद्मावत' के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. 


करणी सेना ने थियेटर मालिकों को खुली चेतावनी दी है कि फिल्म रिलीज करने का नतीजा बुरा होगा. वहीं कुरुक्षेत्र के कैसल मॉल में रविवार शाम 20-25 नकाबपोश बाइकसवारों ने जमकर उत्पात मचाया. कुरुक्षेत्र पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.सोर्स व इनपुट सोशल मीडिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ