क्षेत्रीय विधायक श्री नरपत सिंह राजवी ने किया योजना का शिलान्यास
जयपुर, । बीसलपुर पेयजल परियोजना से जयपुर की कॉलोनियों को जोड़ने की कड़ी में शनिवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में नींदड़ ग्राम व ढाणियों के निवासियों को मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए पेयजल पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक श्री नरपत सिंह राजवी ने किया।
अधिशाषी अभियंता श्री अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इस योजना के लिए सरकार ने माह नवंबर 17 में राशि रुपये 94 लाख स्वीकृत की थी। इससे क्षेत्र के लगभग 10 हजार से ज्यादा बाशिंदों को आगामी दो महीनों में पानी उपलब्ध होने लगेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर वार्ड नंबर 1,3 के पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष और जलदाय विभाग के अधिकारी व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे