जयपुर के सांभरलेक की समीपवर्ती ग्राम कोच्या की ढाणी में सरकारी स्कूल में लम्बे समय से रिक्त चल रहे 4 शिक्षको के पद को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा।
बच्चों सहित सैंकड़ो ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ सरपंच मूलचन्द गुर्जर के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। वही सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने पहुंचकर जल्द ही शिक्षको की वैकल्पिक व्यवस्था का लिखित में आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए और धरना समाप्त किया।
आपको बता दे की स्कूल में 6 शिक्षको के पद स्वीकृत है लेकिन यहा सिर्फ दो ही शिक्षक लगे हुए है। 6 साल से ग्रामीण रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने की मांग कर रहे है। इसके लिए कई बार लिखित में उच्च अधिकारीयो को अवगत भी करा चुके है। बाउजूद इसके आज दिन तक रिक्त पदों को नही भरा गया है।
वही ग्रामीणों ने बताया की यहा दो शिक्षक लगे हुए है उन्हें भी सरकारी कार्यो में लगा दिया जाता है जिसके कारण बच्चों का भविष्य अन्धकार में नजर आ रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे