Advertisement

Advertisement

थाना बदला अंदाज नही,थानाधिकारी आर्य ने जुआरियों पर कसी नकेल


हनुमानगढ़।राजेश करड़वाल@गोलूवाला। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार  रविवार देर शाम को  चार जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।  



इन जुआरियों के कब्जे से  30600 रु बरामद किए गए । यह चारों जने गोलूवाला के पास ही नहर की पटरी पर जुआ खेल रहे थे । थाना प्रभारी  राजेश आर्य व पुलिस स्टाफ ने मुखबिर की सुचना पर दबिश देकर इन चारों को गिरफ्तार कर लिया। 


ये लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे । पकड़े गए चार जुआरी  जनकराज पुत्र अंतर चंद्र, दलीप पुत्र कश्मीर ओड, अरविंद पुत्र राजाराम व शंकुशपूत्र सिताराम है । 


पुलिस ने इन लोगों से नकद रुपए जब्त कर लिए व चारों जनों को गिरफ्तार कर लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement