Advertisement

Advertisement

ऑटो ड्राइवर होगा स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर

जयपुर, । महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के प्रयासों से जयपुर का आम नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का ब्रांड एम्बेसेडर बन रहा है। आम नागरिक अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या और अपनी आजीविका कमाने के साथ इस अभियान को सफल बना रहा है।




ऎसे ही एक ब्रांड एम्बेसेडर हैं जयपुर के श्री दीपक सिंह। दीपक ऑटो चलाते हैं, पर उनका ऑटो कुछ खास है। उन्होंने जयपुर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपने ऑटो में डस्टबिन लगा रखा है। जयपुर शहर की हरियाली को बढ़ाने के लिए उन्होंने ऑटो में पौधे के गमले भी रखे हैं। आरजे-14 पीडी 7216 नंबर का इनका ऑटो क्लीन जयपुर-ग्रीन जयपुर का संदेश बखूबी दे रहा है।


वाकई दीपक सिंह जी का यह अभिनव प्रयास ‘स्वच्छ जयपुर‘ को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement