हनुमानगढ़। हाल ही में गोलूवाला में गोवंश से भरे वाहनों को को पकड़वानेवाले संगठन सदस्यो पर राजनीतिक व गोवंश तस्करो के दवाब में पुलिस प्रशाशन द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकदमो के के विरोध में सोमवार विहिप,बजरंग दल व गोरक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।विहिप जिला मंत्री आशीष पारीक की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि गोलूवाला में लगभग 10 दिन पूर्व कैंचियां
पुलिस चौकी पर 2 गाड़ियां जिसमें 25 गोवंश थे को बूचड़खाने के व्यापारियों को बेचने के लिए लेजाया जा रहा था ।
उन गडियो को बजरंग दल ,गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में पकड़ लिया । पुलिस
कर्मी गाड़ियों को गोलूवाला थाने ले आई और अगले दिन गोरक्षकों व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज करवाना चाहा परन्तु कुछ राजनेतिक कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया । कार्यकर्ताओ के हस्तक्षेप के बाद में गोवंश तस्करो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
आशीष पारीक ने बताया कि राजनीतिक दवाब के चलते पुलिस ने तस्करो के साथ आई महिला के कहने पर विहीप।,गोसेवकों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।पारीक ने बताया कि गोवंश तस्करों को पकड़वाकर उक्त लोगो ने कौनसा गुनाह कर दिया जिन पर पुलिस प्रशाशन द्वारा मुकदमा दर्ज कर मानसिक रूप से परेशान करने का कार्य किया जा रहा है यह कहां न्याय है।
ज्ञापन में संगठन सदस्यो पर दर्ज मुकदमो में जल्द एफआर लगवाने ,तस्करों के साथ आई महिला व अन्य लोगों पर पुलिस व प्रशासन को गुमराह करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने, गोवंश को दोबारा तस्करों को न देने की मांग की गई है ।मांगे जल्द न पूरी होने की स्थिती में 6 फरवरी को साधु संतों के साथ संगठन सदस्यों द्वारा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई है।
इस अवसर विश्व हिन्दू परिषद के आशीष पारीक, महेंद्र, नरेंद्र ,मुकेश, सुनील, नरेंद्र गोदारा, पंकज, कपिल सिरावता, दीपक कुक्कड़, लवली, कुलदीप नरुका, सुनील आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे