Advertisement

Advertisement

जंक्शन थाने में सीएलजी ने उठाये मुद्दे,ऐसे मुद्दे जो आपके लिए जानना जरूरी

हनुमानगढ। जंक्शन सिटी पुलिस थाना में सीएलजी सदस्यों की बैठक गुरूवार को थानाप्रभारी राजेश सिहाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एएसपी हरीराम चौधरी, सीओ सिटी विरेन्द्र जाखड विशेष रूप से मौजूद रहे। सीएलजी सदस्यों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचित प्रबंध के सुझाव दिए। समिति सदस्य डॉ रविन्द्र गौतम ने हाल ही में विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर समुदाय विशेष द्वारा दी गई चेतावनी के मद्दे नजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए सुझाव दिए जिससे कि क्षेत्र में धार्मिक उन्माद न भड़के ।




 इसके अलावा  थाना क्षेत्र के पुलिस स्टॉफ को सूचनाएं एकत्रित कर उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। सीएलजी सदस्यों ने मुख्यत लोक परिवहन सेवा से हो रही दुर्घटनाओं, प्रेशर हॉर्न से आमजन को हो रही परेशानी, तेज गति से चल रहे वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहनों पर सख्त कार्यवाही, मौसम को देखते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहनों पर रिफलैक्टर लगाने, क्षेत्र में बढ रहे मेडिकल नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने, क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित निजी चिकित्सालयों पर प्रभावी कार्यवाही कर आमजन को राहत देने आदि जनसमस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखकर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।




 एएसपी चौधरी ने इन समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएलजी सदस्य डॉ रविन्द्र गौतम, ओम सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, आशु गर्ग, प्रदीप शर्मा, शांति प्रकाश बिस्सा, प्रेम बलिहारा, राजेन्द्र सहारण, डॉण् बक्शीश, बलविन्द्र गोयल, इंद्रमोहन धानक, रमजान अली, एचएम नौरंगलाल आदि मौजूद थे। बैठक से पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जंक्शन थाना का वार्षिक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान सामने आई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement