Advertisement

Advertisement

हनुमान बेनीवाल हुंकार रैली तैयारी

 स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने,किसान कर्ज मुक्ति,किसानों को निशुल्क बिजली की उठी मांग

हनुमानगढ़।स्वामीनाथन आयोग को लागु करवाने ,किसानो की कर्ज मुक्ति ,सिंचाई के लिए किसानो को निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाने विधायक व् किसान नेता हनुमान बेनीवाल द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही हुंकार रैली को लेकर प्रदर्श भर के साथ साथ हनुमानगढ़  क्षेत्र के आमजन में भी उत्साह है किसान व् आमजन वर्ग कांग्रेस व् बीजेपी सरकार से तंग आ गया है और तीसरे विकल्प के रूप में हनुमान बेनीवाल को आशा  भरी नजरो से देख रहा है



यह जानकारी वीर तेजा सेना के अध्यक्ष राधेश्याम गोदारा ने गुरुवार को संगठन कार्यालय
में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि   किसान नेता हनुमान बेनीवाल के दौरे की तैयारियों को लेकर वीर तेजा सेना के कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए है।



 हुंकार रैली को लेकर लंबित तहसील कार्यकारिणी का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि बीकानेर क्षेत्र में आयोजित होने वाली किसान हुंकार रैली ऐतिहासिक होगी जिसमे हनुमानगढ़ व् श्रीगंगानगर जिलों से लाखो के तादाद में किसान भाग लेंगे। सहारण ने बताया कि  हनुमान बेनीवाल 29 व 30 जनवरी को हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे के रूट चार्ट को लेकर रोड शो के लिए जगह निर्धारित कर ली गयी है । 



उन्होंने बताया कि  रूट चार्ट के अनुसार हनुमान बेनीवाल 29 जनवरी को पल्लू, रावतसर, थालडका, नोहर, परलिका, रामगढ, मुन्सरी, ललाणा एवं 30 जनवरी को किशनपुरा, भुरानपुरा, मसीतांवाली हैड, टिब्बी, बशीर, नगराना, धोलीपाल, हनुमानगढ जंक्शन, पक्कासारणा, गोलूवाला के दौरे पर रहते हुए आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।  राधेश्याम सहारण ने बताया कि  4 फरवरी को होने वाली किसान हुंकार रैली को लेकर जनसंपर्क के लिए विभिन्न गांवो व तहसीलों में जनसंपर्क किया जायेगा।




बीकानेर में होने वाली किसान  रैली में भाग लेने के लिए  जिले से कई बसें रवाना  होंगी। बैठक में वीर तेजा सेना के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गोदारा, जिला संयोजक भानीराम मूंड, देहात मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ढाका, संगरिया
तहसील अध्यक्ष रमेश भादू, नोहर तहसील अध्यक्ष भूप सिंह बेनीवाल, यूथ जिलाध्यक्ष प्रताप भानू,राजस्थान जाट सेना के अध्यक्ष विजय मुंड , रेयान कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल बेनीवाल, सुधीर बलिहारा, रामविलास
चोयल,हनुमान रायका ,अजय मुंड ,कुलविंदर ढिल्लो ,सहित सेंकडो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement