सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बे के मुख्य श्रीश्याम मंदिर के पाॅचवें वार्षिकोत्सव पर भव्य धार्मिक आयोजन हुए जिसमें सैकड़ो लोगोे ने अपनी भागीदारी निभाकर बाबा का गुणगान किया।
इस अवसर पर श्री श्याम कला मण्डल भादरा के द्वारा श्री श्याम अखण्ड ज्योती पाठ का संगीतमयी आयोजन हुआ। जिसमें भादरा के संजय शर्मा के नेतृत्व मे दिनभर चले पाठ में गौसेवा प्रभातफेरी संकिर्तन मण्डल, श्री कृष्ण आस्था मण्डल, मनोकामनासिद्ध बालाजी गौसेवा समिति, महिला संकिर्तन मण्डल व श्रीश्याम परिवार सेवा समिति के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने अपनी भागीदारी निभाई।
पाठ के मध्य में चले भजनोे मे ंसभी ने बहुत ही सुन्दर नृत्यों की प्रस्तुतिया दी। इस अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया तथा श्याम बाबा का बाहर से मंगवाये गये फुलांें से भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुबह से लेकर देर रात्री तक भक्तो का दर्शन हेतू तांता लगा रहां।
वही इस सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतू मंदिर कमेटी के हरीराम चंगोईवाला, पवन चंगोईवाला परिवार व चिरंजीलाल गटटानी ने आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे