सादुलपुर (ओमप्रकाश)। पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया का तहसील के गाॅव चैनपुरा छोटा में केलों से तौलकर अभिनन्दन किया गया। नाहरसिंह मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बीरमती मुहाल व भतेरी जागिड़ ने पूनिया को शाॅल औैढाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने समीक्षा के नाम पर कांगे्रस शासन में प्रारम्भ की गई जनोपयोगी योजनाओे को बन्द किया जा रहा है जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है। खाद्य सुरक्षा के राशन में कि गई कटौती से ग्रामीण बार-बार उपखण्ड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
वही शहर की जनता रेलवे आॅवरब्रिज, सरकारी महाविद्यालय के लिए भवन, गन्दे पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज योजना के लिए परेशान हो रही है इसलिए कांग्रेस शासन की पुर्नस्थापना के लिए अभी से कार्यकर्ता प्रयास प्रारम्भ करदे। इस अवसर पर रामस्वरूप लाठर, पूर्व सरपंच फतेहसिंह मुहाल, काशीराम श्योराण, रूपचन्द साहू, दौलतराम विश्नोई, राजेन्द्र जागिड़, सतबीर नाई, काशीराम शर्मा, रामजीलाल छिंपा, धनपत जागिड़, जयपाल कटारिया, जगू मेघवाल, कृपाराम मेघवाल, प्रभुराम पूनिया, कृष्णा देवी, चुटिया छिम्पा, भतेरी आदि कार्यकर्ता थें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे