Advertisement

Advertisement

वकिलो ने कोर्ट परिसर में फायरिंग के मामले में सम्पूर्ण बाजार रहे बन्द


वकिलो ने निकाल प्रमुख मार्गो से मौन जुलूश व सौपा ज्ञापन

उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी से बैठक में की वार्ता:-

 सादुलपुर। कोर्ट इजलास मे घूसकर की गई फायरिंग प्रकरण में घायल हुए वकिल के हमलावरो को गिरफ्तार करने व कोर्ट में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की माॅग को लेकर चल रहे आदोलन को समर्थन देते हुए राजगढ के सम्पूर्ण बाजार बन्द रहे। इस अवसर पर बार संघ के वकिलो ने कोर्ट परिसर से शहर के प्रमुख मार्गो से होकर मौन जुलूश निकाला तथा वापस मिनिसचिवाल पहुॅचकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्यायाल परिसर के प्रवेश द्वारो पर मेटल डिक्टेक्टर व सीसीटीवी कैमरे लगाने, पेशी पर आने वाले परिवादी व गवाहो को सुरक्षा दिये जाने, गोलीकाण्ड में घायल एडवोकेट रतनलाल प्रजापत को 5 लाख रूपये आर्थिक सहायता देने, कोर्ट परिसर को अति सवैदनशील मानकर स्थाई पुलिस चैकी स्थापित किये जाने की माॅग की। इसके बाद वकिलो में कोर्ट परिसर में चल रहेे धरना स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया। 




जिसमें पहुॅचे थानाधिकारी भगवानसहाय मीणो वकिलो ने खरी-खोटी सुनाते हुुए आरोप लगाया कि आपकी व्यक्तिगत लापरवाही के कारण उक्त घटनाक्रम हुआ है जिसकी पूर्व में आपको जानकारी भी थी। वही वकिलो ने घटना के बाद देर शाम मिनिसचिवाल मे पहॅुचे पुलिस महानिरिक्षक बीकानेर के आने की जानकारी भी वकिलो से छुपाने का आरोप लगाया। वही बैठक के दौरान बारसंघ के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, फतेहचन्द पूनिया, अशोकसिंह लाखलाण, राकेश पूनिया, मनोज पचार, बलवान शर्मा, तेजपाल पूनिया, पुष्पकान्त शर्मा, गोविन्द भोजक, मेवासिंह, बबिता चैधरी, चरणसिह पूनिया आदि ने न्यायालय में आने वाले गवाहो, परिवादियो व हार्डकौर अपराधियो की सुरक्षा के लिए न्यायालय परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का बन्दोबस्त करने व क्षैत्र में बढ रही गैगवार की घटनाओ के पिछे युवा वर्ग द्वारा शराब तस्करी मेे लिप्त होने का मुख्य कारण बताते हुए अवैध शराब की तस्करी पर अंकूश लगाने की माॅग की।




 इस दोरान थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा ने घटनाक्रम से लेकर अब तक हुई कार्यवाही का विवरण देते हुए कहा कि पुलिस ने कही भी लापरवाही करने का प्रयास नही किया। इसके बावजूद भी वकिलो की कही भावनाऐ आहत हुई है तो वे क्षमा प्रार्थी है तथा भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए वे उच्चाधिकारियो को अवगत करवाकर इसमे सुधार का प्रयास करेगें।




 बैठक में उपखण्ड अधिकारी सुभाषकुमार भड़िया ने कहा कि सम्पूर्ण घटनाक्रम का दोष मात्र राजगढ थाने को देना अनुचित है व इसके लिए दो अन्य थाने भी है जहां के अपराधी यहां आकर घटनाओ को अंजाम देते है इसके लिए पुलिस के उच्चाधिकारियो से वार्ता कर स्थितियो में सुधार करने की आवश्यकता है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस -
न्यायालय परिसर में हुए गोलीकाण्ड के विरोध में वकिलो द्वारा  किये जा रहे आदोलन के समर्थन में आज व्यापारियो द्वारा रखे गये बाजार बन्द के दौरान कस्बे के प्रमुख मार्गो, मुख्य चैराहो, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, बाजारो पर पुलिस व आरएसी के जवान मुस्तैदी से तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए



  इन्होने दिया वकिलो के आदोलन को समर्थन-
शहिद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक जगतसिंह, पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया, माईराम सहारण व रणसिंह नरवासी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी कुरड़ाराम दमीवाल, हिरालाल कलवाणिया, खेमसिह चैहान, शेरसिह डांगी व ओमप्रकाश विशू, आगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ जिला अध्यक्ष सवीता धोलिया, पुर्व विधायक इन्द्रसिंह पूनिया, बाढ पूनिया विकास संस्थान के अध्यक्ष भलेराम पूनिया व मनोज पूनिया, सयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन मोहता व धर्मेन्द्र महला, खाद्य व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला आदि ने भी धरना स्थल पर पहुॅचकर घटना की निन्दा करते हुए कोर्ट परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने की माॅग करते हुए वकिलो के धरने का अपने तन-मन-धन से समर्थन करने की घोषणा की।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement