आशा देवी इन्टरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन पर प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र
सादुलपुर आशा देवी इन्टरनेशनल स्कूल, खेमाणा रोड़ सादुलपुर में शनिवार को तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन संस्था चेयरपर्सन आशा देवी पूनियाँ एंव संस्था निदेशक कौशल पूनियाँ की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी, म्यूजिकल चैयर, लम्बी कूद, वाॅलीबाल, गोला फेंक, खो-खो, सतरंज आदि खेल करवाये गये।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता में सुश्रुत हाऊस से छात्र वर्ग में हितेश पूनियाँ ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया एंव छात्रा वर्ग में किरण प्रथम स्थान पर रही। इसी क्रम में 100 मीटर दौड़ वराहमिहिर हाऊस से छात्र वर्ग में सन्दीप मुहाल एंव छात्रा वर्ग में सोनल प्रथम स्थान पर रहें। विद्यालय प्राचार्या अनिता सिहाग ने बताया कि स्पोटर्स मीट सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर प्रबंधक सुधन सिंह जड़िया, व्यवस्थापक महेन्द्र नेहरा, नाइजीरियन अध्यापक डेसमूड.औ.ओकोचा शारीरिक शिक्षक राजेश पूनियाँ, कार्यालयाध्यक्ष दिनेश ख्यालिया, काॅलेज प्रबन्धक ताराचन्द राहड़ एंव समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे