सादुलपुर (ओमप्रकाश)। स्थानीय न्यायालय इजलास के हुए गोलीकांड के विरोध में तथा घायल वकील को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर वकीलों की हड़ताल एवं क्रमिक अनशन सोमवार को बारहवें दिन भी जारी है। आज क्रमिक अनशन पर अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष बलवीरसिंह जांगिड़ बैठे।
मिनी सचिवालय परिसर में चल रहे धरना स्थाल पर वकीलों की बैठक भी अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार तथा पुलिस प्रशासन की उदासीनता पर अधिवक्ताओं ने रोष जताया। एडवोकेट फतेहसिंह, राकेश पूनियां, प्रीतम शर्मा आदि ने कहा कि वकीलों के आन्दोलन को चलते 12 दिन हो गए, मगर सरकार तथा प्रशासन गंभीर नहीं है। आज तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इतनी संगीन वारदात के बाद भी जिला कलक्टर ने आकर जानकारी नहीं ली है, इससे जाहिर होता है कि पूरा प्रशासन ही लापरवाह बना हुआ है। विचार विमर्श के बाद यह निर्णय किया गया कि सोए हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग तथा राज्य सरकार को जागृत करने के लिए मंगलवार को न्यायालय परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा। इसके बाद भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई, तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता मदनलाल जांगिड़, महावीर सिंह पूनियां, अशोकसिंह राठौड़, जयवीरसिंह लाखलाण, दीवान चन्द, मुकेश रामपूरा, हनुमान सिंह शेखावत आदि सहित सभी अधिवक्ताओं ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे