Advertisement

Advertisement

डाॅ जय लखटकिया को अस्पताल प्रभारी बनाने की माॅग

 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। दलित वर्ग विकास संस्थान के कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राजकीय रैफरल अस्पताल का प्रभार वरिष्ठ चिकित्सक को सोंपने की माॅग की है।




 संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंघल, ताराचन्द गोठवाल, श्योराम भाटी, एडवोकेट गिरधारीलाल रैगर, एडवोकेट रामकुमार धाणक, एडवोकेट सुनिल गणोलिया, एडवोकेट चन्द्रभान नायक, पूर्व सरपंच सुभाष रतनपुरा, अजय भाटी, धन्नाराम भाटी, संस्थान वार्डन हरिराम गोठवाल, अरविन्द कुमार नायक, अशोक मेघवाल सहित अनेक लोगों ने उपखण्ड अधिकारी सुभाषकुमार भड़िया को ज्ञापन सोंपकर अवगत करवाया कि कस्बे के राजकीय रैफरल अस्पताल में डाॅ जय लखटकिया वरिष्ठ चिकित्सक है 



जबकि अस्पताल में कार्यरत अन्य सभी चिकित्सक कनिष्ठ है, इसके बावजूद भी विभाग ने अन्य एक कनिष्ठ डाॅ को अस्पताल का प्रभारी बना रखा है इसलिए उक्त कनिष्ठ डाॅ को हटाकर डाॅ जय लखटकिया को प्रभारी बनाया जावे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement